चुनावी चौकसी के बीच, बेखौफ बदमाश, युवक को टारगेट कर की फायरिंग, मलाण में दहशत

चुनावी चौकसी के बीच, बेखौफ बदमाश, युवक को टारगेट कर की फायरिंग, मलाण में दहशत
X

भीलवाड़ा मंथन गढ़वाल। लोकसभा चुनाव को लेकर शहर सहित जिले में कड़ी निगरानी और चौकसी के बीच बदमाश अपराध करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मंगलवार शाम को शहर के मलाण इलाके में हुई, जहां स्कूटी सवार दो दो बदमाशों ने एक युवक को टारगेट करते हुये फायरिंग की और भाग गये। गनीमत रही कि बदमाशों ने जिस युवक को टारगेट करने का प्रयास किया, वह घर में जा घुसा, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग सहमे हुये है। पुलिस सीसी टीवी $फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी है। मौके से एक जिंदा कारतूस व दूसरा खोल मिला है।

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि मलाण में चारभुजानाथ मंदिर के सामने मोहन जाट खड़ा था। इसी दौरान स्कूटी से दो बदमाश आये। इन बदमाशों ने बेखौफ होकर आये लोग मोहन को टारगेट करते हुये फायरिंग की। मोहन फायरिंग से बचते हुये मकान जा घुसा, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं हमलावर भी मौके से भागने में सफल रहे। दिनदहाड़े गोलियां चलने से इलाके बाशिंदे सहम उठे। वारदात की सूचना सुभाषनगर पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीडि़त से जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि मौके पर एक जिंदा कारतूस व दूसरा खोल मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहन जाट ने फायरिंग का केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वालों को नामजद नहीं किया गया। फिल्हाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story