उंडिया तालाब के कुएं में मिली लाश, फैली सनसनी

उंडिया तालाब के कुएं में मिली लाश, फैली सनसनी
X

गंगापुर (दिनेश चौहान) गंगापुर नगरपालिका क्षेत्र में उंडिया तालाब के नजदीक एक कुएं में रविवार सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर गंगापुर पुलिस मौके में पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।

मृतक की शिनाख्त दिनेश पुत्र बंशीलाल ढोली (45) वर्ष के रूप में की गई। बाद में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मौत कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। गंगापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच में जुटी गई है।


Next Story