अपराधियों को नहीं, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने वाले पुलिसवालों को दें संरक्षण: सर्व हिंदू समाज की मांग, एसपी को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा बीएचएन। अपराधियों को नहीं, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने वाले पुलिस वालों को संरक्षण दिया जाये। यह मांग, शुक्रवार को सर्व हिंदू समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर की। साथ ही एक आरोपित से कथित ज्यादती के मामले में प्रताप नगर थाना प्रभारी व तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन को भी गलत बताया है।
सर्व हिंदू समाज की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में बताया गया है कि प्रताप नगर पुलिस द्वारा पिछले दिनों गिरफ्तार किया आरोपित सुरेश गुर्जर के खिलाफ करीब 16 मुकदमें दर्ज है। ज्ञापन में बताया गया है कि वह व्यावर पुलिस का हार्ड अपराधी है। सुरेश गुर्जर की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। प्रताप नगर पुलिस द्वारा सुरेश गुर्जर के साथ की गई छोटी मोटी ज्यादती को लेकर प्रताप नगर थाना अधिकारी और तीन पुलिसकर्मियों का निलम्बन किया गया जो गलत है। आदतन अपराधियों के साथ कठोर व्यवहार किया जाना आवश्यक है। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने के लिये अपराधियों के साथ कठौर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। इसी तरह की अन्य घटनायें भी हुई, लेकिन जिनके साथ हुई वे, अपराधी थे, इसलिये उनके साथ कोई खड़ा नहीं हुआ। पुलिस कर्मियों के निलम्बन को लेकर आमजन में भारी रोष है। ज्ञापन में बताया गया है कि अपराधी अपराधी होता है । अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। थोडे दिन पहले हरियाणा पुलिस के साथ मारपीट हुई सरकारी वाहन में तोड फोड की जिसका विडियों वायरल हुआ। विडियों में मारपीट करते दिखने बाले अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का मनोबल गिरने से अपराधी अपराध कर रहे है। आमजन में भय व्याप्त है, आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।
सर्व हिन्दू समाज ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि अपराधियों को सरक्षण नहीं दिया जाये। अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे । साथ ही अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों को संरक्षण दिया जावे व अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायें। ज्ञापन देने वालों में जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल जाट, चंद्रशेखर शर्मा, दौलत माली, आजाद शर्मा, राजेश पारीक, मुरलीधर कोली, कालूलाल, भगत सेन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
