कोर्ट के आदेश से तलाशी के लिए पुलिस के साथ पहुंचे लोकल कमिश्नर, भवन पर लगा मिला ताला

By - भीलवाड़ा हलचल |18 May 2024 5:18 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। चाय पत्ति कंपनी के ट्रैडमार्क से मिलती-झुलती चाय पत्ति की भीलवाड़ा में बिक्री की शिकायत पर दिल्ली कोर्ट की ओर से नियुक्त लोकल कमिश्नर स्थानीय पुलिस की मदद से तलाशी के लिए पुराना रीको पहुंचे, जहां भवन पर ताला लगा मिला। ऐसे में फिल्हाल भवन की तलाशी नहीं ली जा सकी।
प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक चाय कंपनी की ओर से दिल्ली कोर्ट में शिकायत दी कि उनकी कंपनी के ट्रैड मार्क से मिलते-झुलते ट्रेड मार्क का उपयोग कर चायपत्ति बैची जा रही है। शिकायत पर दिल्ली कोर्ट ने कमिश्नर नियुक्त किये। कमिश्नर शनिवार को भीलवाड़ा आये और प्रताप नगर पुलिस के साथ पुराने रीको स्थित एक भवन पर तलाशी के लिए पहुंचे, जहां इस भवन पर ताला लगा मिला। ऐसे में फिल्हाल भवन की तलाशी नहीं हो पाई।
Next Story
