पंचायती राज सक्रिय तो चिकित्सा विभाग सुस्त

पंचायती राज सक्रिय तो चिकित्सा विभाग सुस्त
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) राज्य में लंबे समय से सविदा पर नियुक्त कार्मिकों को राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 (सीएसआर) के तहत नियमित करने के लिए ग्रामीण विकास अव पंचायती राज विभाग ने पहल कर दी है। इस मामले में चिकित्सा विभाग अभी ढीला है इसे लेकर पंचायती राज में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत बीते 9 वर्ष या इसे ज्यादा समय से संतोषजनक सेवाएं दे रहे संविदा कार्मिकों की स्क्रीनिंग करने के आदेश अतिरिक्त इजीएस ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग अनुभाग 3 मनरेगा शासन सचिवालय जयपुर ने जारी किए। इस पर भीलवाड़ा में सक्रियता बढ़ गई है शुरू कर दी गई है यहां अब कलेक्टर की अध्यक्षता में सीईओ जिला परिषद और पीओ अकाउंट की तीन सदस्य स्क्रीनिंग कमेटी ऐसे कार्मिक की पात्रता जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन करेगी। इसके बाद चयनितो को नियमित करने की प्रक्रिया होगी दूसरी ओर चिकित्सा विभाग में इसे लेकर संविदा कर्मियों में मलाल है। यहां अब तक इस संबंध में कोई हरकत नहीं है प्रदेश की बीजेपी सरकार से एनटीइपी जिला अध्यक्ष पीयूष चतुर्वेदी की मांग है की चिकित्सा विभाग के कार्मिक को भी इस की पहल सुरु कर सीएसआर में आए कार्मिक जिनको 1 अप्रैल 2024 को 9 साल पूरे हुवे उन्हें नियमित करे।

Next Story