मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने तक अन्न त्यागा

X
By - भारत हलचल |19 May 2024 6:05 PM IST
मांडलगढ़ (पेसवानी) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐसे प्रशंसक भी मौजूद हैं जो तीसरी पारी में बहुमत हासिल कर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान दिवस से ही अन्न त्याग रखा है।
मांडलगढ़ में मोदी टी स्टॉल के संचालक रमेश वैष्णव ने नरेंद्र मोदी को तीसरी पारी में प्रधानमंत्री पद के लिए विशेष मन्नत मांगी है। जो मतदान दिवस 26 अप्रैल से अन्न त्याग कर प्रारंभ की है। जो 4 जून मतगणना के पश्चात पूर्ण होगी। इसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चाएं हैं। मोदी समर्थक रमेश वैष्णव से प्रतिदिन मिलकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, पार्षद नीलकमल पटवा, मोदी इंडस्ट्रीज बीगोद के संचालक नरेंद्र महेश्वरी, भाजपा कार्यकर्ता महावीर सेन ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर हौसला अफजाई की।
Next Story
