बजरी नाकों व कांटे पर हमला,: गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट व लूट मामले में आठ आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। बजरी नाकों व कांटे पर हमला कर आगजनी व लूट के मामले में रायपुर पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बताया कि इस मामले में आसपुर निवासी राकेश पुत्र भंवरलाल सुवालका, औंकारपुर निवासी मुकेश पुत्र गहरीलाल गुर्जर, नाथडिय़ास निवासी मुकेश पुत्र बद्रीलाल सालवी, मुकेश पुत्र रतनलाल जाट, जगदीश पुत्र मगनीराम जाट, सुरेश पुत्र बालु सुथार, रजा उर्फ बाबू पुत्र महबूब खां पठान व रतन पुत्र शिवलाल जाट को आज गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को गंगापुर रोड़, रायपुर निवासी करण सिंह पुत्र कृष्णपालसिंह राजपूत ने आठ नामजद सहित 50-60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। सिंह ने बताया कि रायपुर तहसील क्षेत्र में बजरी खनन लीज अभिषेक चौधरी के नाम से स्वीकृत है। जहां परिवादी जनरल मैनेजर है। नौ दिसंबर 23 को शाम सात बजे सूचना मिली कि आरोपितों ने षड्यंत्र के तहत तलवार, कुल्हाडिय़ां व पिस्टल से लैस होकर नाथडिय़ास कांटे पर हमला कर 29 हजार रुपये लूट लिये। कंप्यूटर सेट, कैमरे व डीरवीआर, पानी की टंकी तोड़ दी। इन्वर्टर व सौलर प्लेटों का ेजला दिया। चार कर्मचारियों के चार फोन छीन लिये। गैस टंकी में आग लगाकर विस्फोट कर दिया। पेट्रोल गोले से हमला किया। इसी तरह पनोतिया नाके पर कर्मचारियों से मारपीट कर 7 हजार 500 रुपये लूट लिये। टेंट जला दिया। मोटरा का खेड़ा में जानलेवा हमला कर पेट्रोल के गोले फेंके और तंबू में आग लगा दी और वहां पड़े रोकड रूपये 6800 रूपये लुटकर ले गये। आसपुर नाके पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की और 5600 रूपये लुटकर ले गये और नाके पर पड़े सभी सामानों को तोड फोड कर जला दिया। फतेहपुरा नाके पर आरोपितों ने तोड फोड कर वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर वहां तोड फोड कर दी और सामग्री और कपडो को जला दिया और गैस कि टंकी को जानबुझकर हमारे दल के सदस्यों को जान से मारने और जिन्दा जलाने कि नियत से ब्लास्ट कर दिया। देवनगर (नाहरी) नाके में कर्मचारियों के साथ मारपीट कि और वहां तोड फोड कर वहां भी गैस की टंकी को जानबुझ कर ब्लास्ट कर दिया। आरोपितों ने इन सभी घटनाओं को शाम सात से रात 11 बजे तक अंजाम दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया था।