मांडलगढ़ में बनेगा सुंदर पक्षीघर

X
By - भारत हलचल |20 May 2024 8:43 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ में नगरवासियों की मांग को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष संजय डांगी से नगरपालिका में मुलाकात की ओर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे मांडलगढ़ में पक्षियों के लिए पक्षीघर व मांडलगढ़ दुर्ग पर पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने की मांग रखी गई। अध्यक्ष डांगी ने गंभीरता से लेते हुए पक्षीघर के लिए टेंडर पास कर कार्य को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया, नगर में युवाओं द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। जिसमे नगर से पार्षद नीलकमल पटवा, बीजेपी सह संयोजक कपिल स्वर्णकार, अशोक जीनगर, कवि विशाल ब्रह्मभट्ट, पवन चांवरिया, मेहुल सोनी, निखिल श्रोत्रिय, योगेंद्र प्रजापत आदि मौजूद थे।
Next Story
