बायोडीजल के प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस से ग्रामीण परेशान

बेरा (भेरुलाल गुर्जर) । बेरा नानपुरा के नजदीक बायोडीजल प्लांट लगा हुआ है जिसकी जहरीली गैस से ग्रामीण परेशान है । इस गैस से ग्रामीणों पर दुष्पभाव हो रहा है। बायोडीजल प्लांट के एक सप्ताह पूर्व नीमखेड़ा सरपंच महावीर बलाई ने भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस बायोडीजल प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस के बारे में अवगत कराया क‍ि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में दिन रात ग्रामीणों को जीना मुश्किल हो रहा है लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बायोडीजल के प्लांट से जो गैस निकलती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं । बहुत भयंकर जहरीली गैस दुर्गंध आती है ।शाम के समय हम बाहर बैठेत हैं तो हम परेशान हो जाते हैं । बायोडीजल प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस से तुरंत रात दिलाए।

Tags

Next Story