गंगापुर कस्बे में 51 फीट के रावण और मेघनाथ के पुत्रों का दहन

गंगापुर कस्बे में 51 फीट के रावण और मेघनाथ के पुत्रों का दहन
X

गंगापुर - कस्बे में नगर पालिका द्वारा मिल परिसर के सामने 51 फिट के रावण मेघनाथ के पुतलो का किया गया दहन। रावण के पुतले ने पहले सिगरेट पी, उसके बाद धू-धू कर कर जल गया। नगर पालिका द्वारा रावण दहन से पूर्व आतिशबाजी की गई। आकर्षक आतिशबाजी के नजारे पेश किए गए। पंच तीर्थ बालाजी मंदिर से भगवान राम की शोभायात्रा रवाना हुई जो रावण दहन स्थल पर पहुंची। हनुमान ने भगवान श्री राम को अपने कंधों पर बिठाया। भगवान राम ने तीर चला कर रावण का वध किया। उसके बाद रावण के पुतले को आगे के हवाले किया गया। क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ रावण दहन में आतिशबाजी देखने पहुंची। भारी भीड़ के चलते भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।

Next Story