रेड़वास , 51 सदस्य सांवरिया सेठ के विश्व कल्याण की कामना को लेकर पैदल रवाना
X
By - भारत हलचल |17 July 2025 9:53 AM IST
आकोला ( रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास ग्राम पंचायत के रेड़वास, बलिया खेड़ा, नोहरा,कालिरडिया जीत्यास व सवाईपुर गांवो के 51 सदस्यों का सांवरिया सेठ पदयात्री संघ गुरुवार को रवाना हुआ। सदस्यों ने बताया कि भगवान सांवरिया सेठ के चरणों में धोक लगाकर क्षैत्र व परिवार व विश्व की कल्याण की कामना को लेकर मन्नत मांगेंगे। ताकि क्षेत्र में खुशहाली रहे। पैदल सांवरिया सेठ यात्री संघ का आकोला में भैरू लाल जाट द्वारा स्वागत किया तथा अल्प हार करवाया। तथा अन्य गांवों में भी सदस्यों का स्वागत किया गया।
Next Story
