मेवाड़ के सभी जिलों में कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया: आज 51 हजार रूद्राक्ष वितरण के साथ ही होंगे कई कार्यक्रम
भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर का जन्मदिन आज मेवाड़ा संभाग के सभी जिलों में कांग्रेसजनों के साथ ही अग्रिम संगठनों और युवाओं ने धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर पौधे लगाए और फलों का वितरण किया गया। जबकि गुरुवार को धर्मवीर गुर्जर का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, इसकी तैयारियां देर रात तक चल रही थी। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के साथ ही कई नेता भीलवाड़ा आएंगे। वहीं 51 हजार रूद्राक्ष के पैकेट बांटने का भी लक्ष्य है। शहर के अधिकांश चौराहों, तिराहों पर लगे होर्डिंज्स पर जहां भी नजर पड़े वहां धीरज गुर्जर के बधाई संदेश ही नजर आ रहे हैं। कई चौराहों पर बड़े होर्डिंस अलग से लगाए गए है।
कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के जन्मदिन से पहले मेवाड़ संभाग के सभी जिलों में आज कांग्रेस, अग्रिम संगठन और गुर्जर के समर्थकों ने धूमधाम के साथ पौधे लगाए, बच्चों को फलों का वितरण किया और कई जगह केक काटे गए। पूर्व विधायक गुर्जर के जन्मदिन को लेकर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष बंटु गाडरी के नेतृत्व में जहाजपुर की नई आबादी में विमंदित बच्चों को फलों का वितरण किया गया और केक काटकर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर अमान गौरी, राधे गुर्जर, सुखलाल गाडरी, कुलदीप बंजारा आदि मौजूद थे। चित्तौडग़ढ में कन्हैया वैष्णव के नेतृत्व में, उदयपुर में देवेंद्र राठौड़ और बांसवाड़ा में जीतेंद्र डोडियार की अगुवाई में जन्मदिन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जन्मदिन के लिए लगाया 900 फिट लंबा पांडाल
वीर सावरकर चौके के निकट कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के आवास के मौहल्ले में 900 फिट लंबा और 40 फिट चौड़ा पांडाल सजाया गया है। पांडाल में साउण्ड सिस्टम, सजावट, होर्डिंज्स और रोशनी की व्यवस्था की गई है। सजावट का काम देर रात तक जारी था। वहीं गुर्जर के आवास को भी सजाया गया है। वहां आकर्षक मंच बनाया जा रहा है।
सुबह भगवान के दर्शन, बाद में झंडा रोहण
जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर सुबह जल्दी उठकर बालाजी के मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और महादेव का अभिषेक करेंगे। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित ध्वजारोहण के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कुछ जगहों पर उनके स्वागत के कार्यक्रम भी रखे गए है। सुबह 10 बजे बाद वीर सावरकर चौक में उनके आवास पर जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू होंगे। जहां केक काटे जाएंगे और फूल मालाओं से समर्थक स्वागत करेंगे। जन्मदिन के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री जोशी के साथ ही अन्य कांग्रेस नेता शामिल होंगे। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा, जिसमें शहर के विभिन्न समाजों के लोगों और जहाजपुर, शाहपुरा क्षेत्र से बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंचने की संभावना है।
51 हजार रूद्राक्ष के वितरण का लक्ष्य
जन्मदिन के मौके पर बधाई देने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रूद्राक्ष का एक पाउच देने की व्यवस्था की गई है। इस पाउच में रूद्राक्ष के अलावा धागा और भगवान शिवजी का फोटो शामिल है। यह रूद्राक्ष अभिमंत्रित है, पाउच पर भगवान शिव के फोटो के साथ ही धीरज गुर्जर का फोटो भी है। रूद्राक्ष वितरण के लिए पांच काउंटर लगाए जाएंगे। बधाई देने आने वाले समर्थकों मित्रों और नेताओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इसमें पांच तरह की मिठाईयां शामिल है।
यह होगा धमाल
कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के जन्मदिन को लेकर 51 ढोल का धमाल होगा। इनमें कई मंसोरी ढोल भी शामिल है। जबकि समर्थक जमकर आतिशबाजी करेंगे इसकी भी व्यवस्था है। पूरे मौहल्ले में धीरज के पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।