मोटर चलाते करंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, एक अन्य की मिली लाश

X
भीलवाड़ा में फुटपाथ पर मिली महिला की लाश प्रहलाद तेली
By - भीलवाड़ा हलचल |28 May 2024 8:05 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। मोटर चलाते करंट लगने से मौत हो गई। हादसा नाहरगढ़ गांव में हुआ।
बागौर थाने के सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह ने बताया कि नाहरगढ़ निवासी प्यारी 69 पत्नी नंदा जाट खेत पर मोटर चलाकर फसल की पिलाई कर रही थी। इस दौरान बिजली बंद हो गई। इसके बाद जब बिजली आई तो वह मोटर चलाने गई, तभी उसे करंट लगा और इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
उधर, एक अन्य मामला शहर कोतवाली इलाके से सामने आया है। दीवान नारायण लाल ने बताया कि गांधी सागर तालाब के पास फुटपाथ पर बुजुर्ग महिला की मंगलवार शाम लाश मिली। शव की पहचान नहीं हो पाई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
Next Story
