दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी: यहाँ देखे भीलवाड़ा शाहपुरा जिले के होनहार बच्चो के नाम
भीलवाड़ा। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया, परीक्षा में 93.03 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, इसमें छात्राओं ने बाजी मारी है, छात्राओं का रिजल्ट 93.46 फीसदी और छात्राओं का 92.64 फीसदी रहा है। सुबह से ही विद्यार्थियों में अपना परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता थी, जैसे ही नेट पर रिजल्ट जारी हुआ और सफल होने वाले विद्यार्थियो में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी और बधाईयों का ताँता लग गया, परिजनों और शुभचिंतको ने मुहं मीठा कराकर सफल हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।
इसी तरह शहर के एक निजी स्कूल में अध्ययनरत अमन झा ने 98.50 एवम श्रेष्ठा पांडिया ने 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा में पढ़ने वाली माली खेड़ा निवासी प्रेरणा माली पुत्री ओमप्रकाश माली ने 97.83% अंक प्राप्त किये। इसी स्कूल के आयुष शर्मा पुत्र नटवर कुमार शर्मा निवासी गांधीपुरी ने 96.50% अंक प्राप्त किये। कृतिन वैष्णव पुत्र विष्णु कुमार वैष्णव ने 96.00% अंक प्राप्त किये।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ़ की छात्रा नंदनी शर्मा पुत्री सतीश कुमार शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, नंदनी की माता मधु गृहिणी और पिता के टेंट हाउस की दुकान है, नंदनी का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनके देश की सेवा करने का है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली सुवाणा की छात्रा निशा कँवर राठौड़ ने कक्षा-10th में 95.50% अंक प्राप्त किये।
सवाईपुर से सांवर वैष्णव के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं ने बाजी मारते हुए 90% से अधिक अंक प्राप्त किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम सुथार ने बताया कि दिव्यांशी पिता केसर सुथार ने 90.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, वहीं सरिता कुमारी पिता सांवरमल जाट ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय, गांव तथा माता-पिता का नाम रोशन किया। सूर्यवीर सिंह 88%, भुमिका कंवर ने 84.85% अंक हासिल किए।
राजेंद्र मार्ग ने फिर लहराया परचम
राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय छात्र विद्यालय राजेन्द्र मार्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा परिणाम में अव्वल रहते हुए विद्यालय का 90.71 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया। प्रधानाचार्य डॉ श्यामलाल खटीक ने बताया कि सत्र 366 विद्यार्थी में से 332 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमे 177 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 106 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 49 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। छात्र विनायक पारीक ने 96.50: प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, विकास शर्मा ने 93.33: द्वितीय स्थान, तथा जयवर्धन सिंह चुण्डावत ने 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 98 छात्र ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये।
रायपुर से किशन खटीक के अनुसार आदर्श विद्या मंदिर के छात्र दिव्यांशु माली ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में ब्लॉक में सर्वाधिक 96% अंक अर्जित कर विद्यालय परिवार एवं ब्लॉक का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य विजय सिंह चुंडावत व राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला संगठन मंत्री रमेशचंद्र वैष्णव के नेतृत्व में छात्र को मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
आकोला से रमेश चंद्र डाड के अनुसार रायपुर बालिका विद्यालय संस्था प्रधान दीपाली लखावत ने बताया कि विद्यालय का लगातार दूसरे वर्ष शत प्रतिशत परिणाम रहा और कुल 28 मे से 24 छात्राएं प्रथम श्रेणी व 4 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईl शगुन जांगिड 86.67 प्रतिशत के साथ क्लास टॉपर व खुशी तेली 85 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
गांगलास से शिवराज शर्मा के अनुसार राउमाविद्यालय गांगलास के विद्यार्थियों ने शानदार अंक हासिल कर टाॅप रैंक्स में जगह बनायी है। नवरतन कुमावत ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। संस्था प्रधान अशोक कुमार सुहिल ने बताया की यह सराहनीय परिणाम विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
हैप्पी डेज का परीक्षा परिणाम पूरे जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा है । जिसके अंतर्गत *अमन झा ने 98.50* एवम *श्रेष्ठा पांडिया ने 98.17* प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
एवम 15 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गोरवान्वित किया है।