VIDEO: पांसल चौराहे पर हुई महाराणा प्रताप मूर्ति स्‍थाप‍ित, लोकार्पण बाद में

भीलवाड़ा। नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा पांसल चौराहे पर अष्टधातु से निर्मित महाराणा प्रताप की चेतक पर आरुढ़ मूर्ति की स्थापना की जा रही है । सभापति‍ राकेश पाठक ने बताया कि परिषद द्वारा महाराणा प्रताप की चेतक पर आरुढ़ मूर्ति लगाए जाने हेतु 35 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया था । यह मूर्ति ग्वालियर के कलाकारों द्वारा बनाई गई है। महाराणा प्रताप की जयंती पर पिछले वर्ष मूर्ति स्थापित किए जाने की घोषणा की गई थी एवं इस वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती पर उक्त प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

Next Story