जोगणिया माता में घट स्थापना के साथ 52 फीट ऊंचा त्रिशूल 3 को होगा स्थापित

जोगणिया माता में  घट स्थापना के साथ 52 फीट ऊंचा त्रिशूल  3 को होगा स्थापित
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड)मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जोगणिया माता शक्तिपीठ के यहां 52 फीट ऊंचा त्रिशूल स्थापित किया जाएगा।

जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबन्ध एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी ने बताया कि श्रवण पिता कालू लाल गवारिया निवासी सरदारगढ़ जिला राजसमंद की ओर से माताजी मन्दिर परिसर में 52 फीट ऊंचा लोहे का सवा दो टन वजनी त्रिशूल स्थापित किया जाएगा। त्रिशूल 2 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 8:15 बजे आमेट से ट्रेलर में रखकर सरदारगढ़ ,गंगापुर ,भीलवाड़ा, त्रिवेणी चौराहे होकर जोगणिया माता जी के दरबार में पहुंचेगा । रात्रि 8:00 बजे से रात्रि जागरण भजन संध्या का आयोजन होगा

नवरात्रि स्थापना 3 अक्टूबर गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ ही त्रिशूल स्थापित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बेगू विधायक सुरेश धाकड़, बानोड़ा बालाजी के पण्डित कैलाश चंद्र शर्मा , महंत केशव दास महाराज, महंत नंदकिशोर दास मेंडकी महादेव, उपखंड अधिकारी बेगूं मनस्वी नरेश , पुलिस उप अधीक्षक बेगूं अंजली सिंह , तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ,सरपंच राजकुमार सेन व संस्थान के समस्त पदाधिकारी सदस्यगण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

Next Story