हमीरगढ़ में 52 फ़ीट रावण के पुतले का किया दहन, दिखा आतिशी नजारा
हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)
नगरपालिका हमीरगढ़ द्वारा 52फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के दौरान नगरपालिका भव्य आतिशबाजी भी करवाई गई। असत्य व अधर्म पर सत्य व धर्म की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व शनिवार को शहर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। दहन से पूर्व शहर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें राम व लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजे-धजे कलाकारों ने पूरे शहर का भ्रमण किया। इसके बाद रावण दहन स्थल मौज मंगरी मैदान पर पहुंचे, जहां शानदार आतिशबाजी के बाद श्री रामसागर दास माहाराज की अगुवाई में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने राम-लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकारों का तिलक किया। जिसके पश्चात रावण के पुतले में आग लगाई गई। धूं धूं कर रावण, मेगनाद और कुंभकरण का पुतले का दहन किया गया l जानकारी अनुसार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार मनाया गया lदशहरे से हमें प्रेरणा मिलती है कि ताकत चाहे कितनी ही बड़ी क्यों हो यदि बुराई के साथ है तो अंत में उसकी हार होनी निश्चित है। इसके बाद 52 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर पटवारी अशोक कुमार, कैलाश छिपा, जगदीश सोनी, मनीष घावरी, पिंकेश कुमार, कन्हैया लाल आदि बड़ी संख्या में शहर वासी आदि मौजूद रहे l