नीट को लेकर एबीवीपी का कले€क्‍ट्रेट के बाहर प्रदर्शन, राष्‍ट्रपत‍ि के नाम सौंपा ज्ञापन

नीट को लेकर एबीवीपी का कले€क्‍ट्रेट के बाहर प्रदर्शन, राष्‍ट्रपत‍ि के नाम सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा द्वारा नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच करने एवं दोषियों को सजा दिलाने के लिए कलेक्‍€ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। महानगर मंत्री अरुण सिंह मायापुर ने बताया कि‍ एनटीए द्वारा करवाए गई नीट यूजी 2024 परीक्षा के समय ही परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर मिलना एवं प्रश्न पत्र वितरण में भी गड़बड़ी देखने को मिली। परिणाम में भी एक ही परीक्षा केंद्र से 8 से अधिक टॉपर आना भी इस परीक्षा को संदेह के घेरे में खड़ा करता है। समान अंक के विद्यार्थियों के साथ रैंक के विषय में पहले आओ पहले पाओ की नीति बिलकुल गलत एवं असंवैधानिक है। विभाग संयोजक विक्रम सिंह कानावत ने बताया ने की विद्यार्थी परिषद उक्त परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग करता है एवं दोषियों को जल्द एवं कठोर दण्ड की मांग करता है। प्रदर्शन में महानगर सह मंत्री पूजा शर्मा, फाल्गुन प्रजापत महाविद्यालय संयोजक चंद्रवीर सिंह, काजल माहेश्वरी, नमन जैन, हर्षिता शर्मा, दीपा जाट, शिप्रा सोनी, विशाल बैरागी, दिनेश गुर्जर, अभिषेक श्रोत्रीय, मुकेश मंडा , युवराज सिंह उपस्थित रहे।

Next Story