नगर परिषद कंप्यूटरकर्मियों को वेतन नहीं मिला तो कर दी हड़ताल, लोग हुए परेशान

नगर परिषद कंप्यूटरकर्मियों को वेतन नहीं मिला तो कर दी हड़ताल, लोग हुए परेशान

भीलवाड़ा। नगर परिषद में ठेके पर कार्यरत कंप्यूटर कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर आज सुबह हड़ताल कर दी। वे ज‍िला कलेक्‍€टर को ज्ञापन देने कलेक्‍€ट्रेट पहुंच गए। फिर उन्हें वापस बुलाया गया। तब वे बिना ज्ञापन दिए परिषद लौटे। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के दखल पर ठेकेदार ने तीन-चार दिन में भुगतान का आश्वासन दिया, तब जाकर कम्‍प्यूटर कर्मचारी काम पर लौटे। जानकारी के अनुसार नगर परिषद में ठेके पर लगभग 40 कंप्यूटर कर्मचारी कार्यरत हैं। ये विभिन्न अनुभागों में सेवाएं दे रहे हैं।ठेकेदार ने इन कर्मचारियों को चार-पांच माह से तनख्वाह नहीं दी। आर्थिक तंगी में आए कम्‍प्यूटर कर्मचारियों ने आज सुबह ठेकेदार के प्रति आक्रोश जताते हुए हड़ताल कर दी। इससे विभिन्न प्रमाण पत्र सहित अन्य कामों के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

खासकर एकल खिड़की व जन्म मृत्य खिड़की पर। एकल खिड़की सुबह 11 बजे तक नहीं खुली। इस पर लोगों ने आक्रोश जताया। ठेका कम्‍प्यूटर कर्मचारी परिषद चेयरमैन राकेश पाठक से मिले और समस्या बताई। पाठक ने ठेकेदार से बात कर उसे भुगतान के निर्देश दिए। ठेकेदार का तर्क था कि नगर परिषद में उसका भुगतान बकाया है। पाठक ने बताया कि ठेकेदार ने कम्‍प्यूटर कर्मचारियों का पीएफ व ईएससी का पैसा जमा नहीं कराया। इस कारण उसका भुगतान रुका हुआ है। ठेकेदार ने कर्मचारियों को तीन-चार दिन में भुगतान का आश्वासन दिया, तब जाकर कम्‍प्यूटर कर्मचारियों ने वापस काम शुरू कर दिया। चेयरमैन पाठक का दावा है कि इस दौरान एक-डेढ़ घंटे ही कामकाज प्रभावित हुआ।

Next Story