वीडियो: सप्ताह भर पहले बनी नई सड़क, सीवरेज वालों फिर खोद डाली, लोग परेशान
By - मदन लाल वैष्णव |11 Jun 2024 1:50 PM IST
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) अफसरों की मनमानी हो या विभागों में तालमेल का अभाव, खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं सरकारी धन की बर्बादी हो रही है वह अलग। भीलवाड़ा शहर में चित्तौड़ वालों की हवेली इंदिरा मार्केट में अभी सात दिन पहले बनी सड़क को सीवरेज वालों ने खोद डाली। सड़क खुदाई से आधी से ज्यादा सड़क घेर ली गई और मिट्टी के ढेर लगा दिए इससे लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है। सीवरेज लाईन डालने के बाद मिट्टी डालकर छोड़ दिया जाता है जिससे बारिश में मिट्टी धंसने पर वाहनों का फंसने का डर भी बना रहता है। विभागों में तालमेल न होने से एक ओर पैसे की बर्बादी भी हो रही है तो दूसरी ओर लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
Next Story

