नगर परिषद द्वारा हटाए अतिक्रमण

X
By - मदन लाल वैष्णव |11 Jun 2024 2:47 PM IST
भीलवाड़ा। नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया है । सभापति राकेश पाठक ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर कैबिने लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिस पर कार्यवाही करते हुए परिषद की अतिक्रमण शाखा ने मियांचंद जी की बावड़ी से रोडवेज बस स्टैंड तक नाले के सहारे लगी हुई केबिनों को हटाया गया। इसी प्रकार चित्तौड़ रोड पर रेलवे फाटक से चंद्रशेखर आजाद नगर चौराहे तक लगी हुई करीब 10 एवं काशीपुरी 100 फीट रोड पर स्थित मीट की 20 केबिनों को हटाया गया।
Next Story
