ट्रैक्टर की टक्कर से राहगीर की मौत

X
By - bhilwara halchal |14 Jun 2024 2:50 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रैक्टर की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। हादसा, नेशनल हाइवे 48 स्थित सरपंच होटल और काणोली चौराहे के बीच हुआ।
हैडकांस्टेबल यशवीर सिंह ने बताया कि नायकों का खेड़ा निवासी रतन 26 पुत्र जयचंद भील, अपने साथी नारायण भील के साथ पैदल ही काणोली जा रहा था। सरपंच होटल और काणोली चौराहे के बीच पीछे से आये ट्रैक्टर ने रतन को टक्कर मार दी। हादसे में रतन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही रतन की मौत हो गई। शव को पुन: जिला अस्पताल लाया गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
Next Story
