गाय खा गई एससीएसटी एक्ट मामले की फाइल, कांस्टेबल पर गिरी निलंबन की गाज

गाय खा गई एससीएसटी एक्ट मामले की फाइल, कांस्टेबल पर गिरी निलंबन की गाज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। काछोला थाने में दर्ज एससीएसटी एक्ट के एक मामले की फाइल गाय चबा गई। इसे कांस्टेबल की लापरवाही मानते हुये पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, काछोला थाने में पिछले दिनों एक व्यक्ति के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच डीएसपी कोटड़ी के पास थी। फाइल कानूनी राय के लिए कोटड़ी थाने का कांस्टेबल एससीएसटी कोर्ट ले गया। जहां से वह फाइल को बाइक पर लगे थैले में रखकर कोटड़ी थाने लौटा। कांस्टेबल मोतीलाल मीणा ने बाइक खड़ी कर दी, लेकिन फाइल निकालना भूल गया। इसी दौरान गाय ने बैग फाड़ा और फाइल को चबा गई। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा। इस पर मामले में कांस्टेबी मीणा की लापरवाही मानते हुये उसे सस्पेंड कर दिया गया।

Next Story