नील गाय के हमले से महिला की मौत

नील गाय के हमले से महिला की  मौत
X

सहाड़ा (दिनेश चौहान) । गंगापुर थाना क्षेत्र में खेत पर बकरी चराने गई एक महिला पर नीलगाय ने हमला कर दिया। नीलगाय के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई, कुछ देर बाद महिला को तलाशते हुए परिजन जब खेत पर पहुंचे तो उन्हें वहां महिला घायल हालत में मिली। वे तुरंत उसे लेकर गंगापुर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

गंगापुर थाना क्षेत्र के भुनास कस्बे के रामदेव नगर में रहने वाली रतनलाल की पत्नी कैलाशी देवी 35 रविवार को खेत पर बकरियां चराने गई थी। इस दौरान एक नीलगाय उस पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला काफी देर खेत पर बेहोंशी की हालत में रही । इधर काफी समय निकलने के बाद भी जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजन तलाशते हुए खेत पर पहुंचे । वहां महिला उन्हें घायल हालत में बेहोंश मिली । वो तुरंत उसे लेकर गंगापुर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद महिला का शव परिजनों को सुपुर्द किया ।

Next Story