आज फिर बरसे बादल, उमस ने बढाई बैचेनी
भीलवाड़ा। शहर में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। शनिवार दोपहर बाद घने बादल छाने के साथ ही बरसात शुरू हुई। इसके पहले सुबह से उमस बढने के कारण लोग परेशान होते नजर आए। एकाएक उमस बढने से लोगों के पसीने छूट गए। वहीं भीलवाड़ा सहित शाहपुरा जिले में भी कई स्थानों पर हल्की और तेज बारिश हुई है। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी बारिश के चलते किसानों ने फसल की तैयारियां शुरू कर दी है।
तीन दिनों से रूक रूक कर जारी बारिश के कारण तापमान में कमी आई है, धूप से होने वाली जलन से लोगों को राहत मिली है, लेकिन भयंकर गर्मी के बाद वातावरण में बढी नमी की वजय से उमस अचानक तेज हो गई है। उमस के चलते लोगों को कूलर पंखे में बैठने के बावजूद पसीने का अहसास होता रहा। कई लोगों को उमस के कारण बैचेनी महसूस हुई, जिससे बाद वे अस्पताल पहुंचे।
बारिश के दौरान सडक़ों पर पानी बहने लगा और नालियों का कचरा उफन कर बाहर निकलने लगा। शहर के आचाद चौक बाजार क्षेत्र में लोगों ने आगामी दिनों में बारिश बढने से पहले जल्द राहत पहुंचाने की मांग भी की है।