मांडलगढ़ की ग्राम पंचायतों को पुनः भीलवाड़ा में शामिल करने की मांग, मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

मांडलगढ़ की ग्राम पंचायतों को पुनः भीलवाड़ा में शामिल करने की मांग, मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

मांडलगढ़। नवसृजित जिला शाहपुरा के सीमांकन में शामिल मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की तहसील मांडलगढ़, बिजौलियां, कोटडी) की 13 ग्राम पंचायतों को पुनः भीलवाडा जिले में व उप तहसील बडलियास को तहसील में कमोन्नत करने को लेकर मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल के सानिध्य में प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आज बुधवार को मिला। मुख्यमंत्री शर्मा को समस्या का ज्ञापन देते हुए

बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मनमाने ढंग से प्रदेश में नये जिलों का गठन किया था। जिसमें मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की भी ग्राम पंचायतों कों गनमाने ढंग व राजनैतिक दुर्भावनावश नवसृजित जिला शाहपुरा के सीमांकन में शामिल कर दिया गया था। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन व क्षेत्र के आमजन व मेरे द्वारा काफी लम्बे समय तक संघर्ष किया गया। जिसके फलस्वरूप कुछ ग्राम पंचायतों को तो पुनः भीलवाडा जिले में शामिल कर लिया गया। परन्तु मांडलगढ विधानसभा क्षेत्र (तहसील मांडलगढ, बिजौलियां, कोटडी) की ग्राम पंचायतों 1. काछोला 2. थलकलां 3. राजगढ़ 4. सरथलां 5. जस्सूजी का खेडा 6. झंझोला 7. गांगटला 8. जलीन्द्री 9. मंशा 10. गेंहूली 11. ककरोलिया घाटी 12. जावल 13. नन्दराय अभी भी शाहपुरा जिले में ही शामिल है व बडलियास उप तहसील जो कि तहसील बनने की समस्त अर्हताएं रखती हैं व भवन भी बना हुआ हैं। राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त वितीय भार नहीं पड़ेगा व क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक व अन्य सभी दृष्टिकोणों से भी कतई न्यायोचित नही है। फिर भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपनी हठधर्मिता के कारण जनमानस की भावनाओं के साथ कुठाराघात करते हुए उक्त ग्राम पंचायतों को शाहपुरा जिले में शामिल किया व उप तहसील बडलियास को तहसील में कमोन्नत नही किया। मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए बताया कि

पूर्ववर्ती सरकार कि गलतियों का अनुशरण नहीं कर आमजन की जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए। वर्तमान की सुशासन की सरकार द्वारा अगर इन ग्राम पंचायतों को पुनः भीलवाडा जिले में शामिल किया जाता हैं व उप तहसील बडलियास को तहसील में कमोन्नत किया जाता हैं तो मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आमजन के लिए वर्तमान की सुशासन की सरकार के प्रति सकारात्मकता का भाव निरन्तर बना रहेगा व खुशी की लहर छा जायेगी और क्षेत्रवासियों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Read MoreRead Less
Next Story