VIDEO: जहाजपुर प्रधान के निलंबन का कोटड़ी में हजारों लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन , फूंका पुतला
भीलवाड़ा। राज्य सरकार ने जहाजपुर प्रधान सीता देवी गुर्जर को सस्पेंड कर दिया। उन पर नियमित बैठकें आयोजित नहीं करने सहित अन्य आरोप हैं। सीता देवी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की माता हैं। इसके विरोध में कांग्रेस ने आज कोटड़ी में विरोध प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका। कांग्रेस ने विरोध में बाजार बंद का दावा किया है। । प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की माता जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान सीता देवी गुर्जर को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त आयुत एवं शासन उपसचिव ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया। इसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं गुर्जर समाज के लोग चारभुजानाथ मन्दिर पर एकत्र होने लगे। फिर सामूहिक रणनीति तैयार कर मन्दिर से विरोध यात्रा निकाली।
सभी भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, नेहरू नगर होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। वहां नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। एसडीएम श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सौपा। कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जहाजपुर प्रधान के निलंबन को राजनैतिक द्वेषता से की कार्रवाई बताया। प्रदर्शन में देव बक्ष जाट बड़ला, रामलाल गुर्जर गुर्जर समाज के अध्यक्ष, गोपाल गुर्जर सांखड़ा, गणेश जाट बन का खेड़ा, रामस्वरूप उप सरपंच जीवाखेड़ा, बनवारी शर्मा कोदिया, देवेंद्र सिंह लॉक अध्यक्ष जहाजपुर, बाबू लाल खटीक पार्षद, अनिल उपाध्याय, भगवती गुर्जर, मुकेश जाट सरपंच पंडेर, शंकर गुर्जर मंशा, हरलाल गुर्जर रासेड़, महेश्वर सिंह छापड़ेल, भँवर शर्मा, धीरज सिंह रेड़वास, सियाराम शर्मा,शिव लाल गुर्जर, रामस्वरूप वैष्णव सातोला का खेड़ा, अंकित पारीक आसोप, बद्रीलाल बोरड़ा, बद्री देवसेना अध्यक्ष, शंकर गुर्जर बागुदार सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। आदि शामिल थे। । उधर, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता जहाजपुर में प्रधान पद से निलंबित करने का विरोध प्रदर्शन जहाजपुर की बजाय कोटड़ी में करने को औचित्यहीन बताया।
प्रधान सीता देवी को निलंबित करने के विरोध में शाहपुरा जिले के हजारों लोग आज कोटडी पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले भाजपा सरकार के खिलाफ एक जूटता दिखाइ।
धीरज के समर्थन में भी लगे नारे
कोर्ट का लेंगे सहारा
प्रधान पद से बेजा आरोप लगाकर निलंबित करने को लेकर सीता देवी द्वारा कोर्ट में अपील करने की तैयारी की है,