खेत पर पिता के साथ सोये बेटे की सर्पदंश और बस की टक्कर से युवक की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। खेत पर पिता के साथ सोये बेटे की सर्पदंश से, जबकि बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बड़ा महुआ निवासी देवकरण 18 व उसके पिता हरीशचंद्र नायक खेत पर फसल की रखवाली करने गये थे। जहां पिता-पुत्र रात में सो गये। इस दौरान देवकरण को सांप ने डस लिया। इससे तबीयत बिगड़ गई। देवकरण को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अल सुबह चार-पांच बजे करण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इसी तरह एक अन्य घटना पुर थाना इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि देवली पुलिया के पास बस ने पैदल जाते युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मूलयता मध्यप्रदेश हाल पटेलनगर निवासी मनोज 20 पुत्र नारायण लोधा के रूप में हुई। मनोज मार्बल गोदाम पर मजदूरी करता था और एक बच्ची का पिता था। पुलिस का कहना है कि हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
