सीता देवी के निलंबन का आसींद में विरोध, फूंका पुतला, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आसींद मंजूर। _भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान सीता देवी गुर्जर के निलंबन को लेकर आज आसींद कस्बे में कांग्रेस के सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा उपखंड कार्यालय पर जाकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा, और बताया कि राज्य सरकार और भाजपा नेताओं द्वारा किए गए गैर कानूनी असंवैधानिक दुर्भावनाओं से प्रेरित होकर जहाजपुर प्रधान सीता देवी गुर्जर को निलंबित किया गया है ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि प्रधान जहाजपुर सीता देवी गुर्जर को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए, ज्ञापन सोपते समय, आसींद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, शंभुलाल गुर्जर मेफलियास, आसींद नगर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश लाल मेहता, आसींद प्रधान पति उदयलाल फौजी, आसींद हुरडा विधान सभा यूथ कांग्रेस दिनेश गुर्जर,शंभुलाल गुर्जर, दांतडा बांध, संदीप चावला, रामचंद पायलेट , नरेंद्र गुर्जर निर्मल मेघवंशी,पार्षद राहुल अटवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।