गंगापुर में सीता देवी के निलंबन का विरोध, रैली निकाली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गंगापुर (सुरेश शर्मा) जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान सीता देवी गुर्जर के निलंबन को लेकर आज गंगापुर कस्बे में कांग्रेस के सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई । बस स्टैंड कांग्रेस कार्यालय से विरोध स्वरूप रैली निकल गई जो गंगापुर उपखंड कार्यालय पहुंची। उपखंड कार्यालय पर जाकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा और बताया कि राज्य सरकार और भाजपा नेताओं द्वारा किए गए गैर कानूनी असंवैधानिक दुर्भावनाओं से प्रेरित होकर जहाजपुर प्रधान सीता देवी गुर्जर को निलंबित किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि प्रधान जहाजपुर सीता देवी गुर्जर को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए।
उपखंड कार्यालय के बाहर राज्य सरकार भाजपा के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान सहाड़ा विधायक प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली, पूर्व विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, रायपुर प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शंकर लाल जाट, गंगापुर नगर अध्यक्ष धीरज चंदेल,पंचायती राज के प्रतिनिधि श्यामलाल पुरोहित, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशनलाल गुर्जर, यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रतनलाल गुर्जर, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश सुवालका, केवीएसएस अध्यक्ष गहरी लाल जाट, सहित सहाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सहाड़ा पंचायत समिति के सरपंच, गंगापुर नगरपालिका के पार्षद, नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।