भीलवाड़ा नगर परिषद अब नगर निगम में होगी तब्दील राज्य सरकार ने बजट में की घोषणा

By - राजकुमार माली |10 July 2024 3:25 PM IST
भीलवाड़ा( हलचल) राजस्थान के बजट में भीलवाड़ा को तोहफा मिला है भीलवाड़ा की नगर परिषद अब जल्दी ही नगर निगम के रूप में नजर आएगी।
आज बजट घोषणा में भीलवाड़ा और पाली को नगर निगम का दर्जा देने की घोषणा किए जाने के बाद परिषद कार्यालय में खुशी की लहर है।
उलखनीय ही की पिछले दिनों नगर परिषद बोर्ड ने भी राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था।
Next Story
