भाजपा पद से हटा सकती है लेकिन लोगों के दिल से नहीं- बोले धीरज गुर्जर
भीलवाड़ा । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक ही नीति है चाहे राष्ट्रीय स्तर पर हो या राज्य स्तर पर जो इनके खिलाफ खड़ा हुआ है उनको येनकेन प्रकारेण संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करके उन्हें पद से हटा दो, उनको गिरा दो, उनको दबा दो। लेकिन राहुल गांधी ने हाथ का पंजा खड़ा करके कहा कि डरो मत, कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता भाजपा से न डरने वाला है और न डरेगा व न झुकेगा।
धीरज गुर्जर ने कहा कि जहाजपुर प्रधान के निलम्बन के विरोध में कोटड़ी, जहाजपुर, आसीन्द व गंगापुर में प्रदर्शन हुआ और पूरे जिले में मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन हुए है। मांडल में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। धीरज गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पद से हटा देती है लेकिन लोगों के दिलों से मुझे नहीं हटा सकती है यही सबसे बड़ी बात है।