आकाशीय बिजली गिरने से जेठ-बहू व एक बकरी की मौत
भीलवाड़ा। आकाशीय बिजली गिरने से जेठ और बहू की मौत हो गई। ये दोनों बकरियां चराने गए थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । इनके साथ एक बकरी की भी मौत हुई है। शाम हो जाने पर जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजन इन्हें ढूंढते हुए खेत पर गए , जहां दोनों मृत अवस्था में मिले ।
पंडेर थाना क्षेत्र के तस्वारिया गांव के सुगना पिता धन्नालाल रेगर ( 55 ) और उनके छोटे भाई छोटू लाल की पत्नी कमला देवी ( 45 ) बुधवार सुबह बकरियां चराने जंगल की ओर गए थे । इस दौरान इन पर आकाशीय बिजली गिर गई । हादसे में सुगना और कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक बकरी पर भी बिजली गिरने से मृत मिली । शाम तक जब ये दोनों बकरियां चराकर घर नहीं लौटे तो कमला का पति छोटू लाल और उसका बेटा मुकेश इन्हें जंगल में ढूंढने गए जहां दोनों जेठ बहु मृत अवस्था में मिले । इसकी ग्रामीणों को इसकी सूचना दी और दोनों के शव को लेकर देर रात पंडेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे जहां डॉक्टर ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। जेठ बहु की मौत की खबर से तस्वारिया गांव में शोक की लहर छा गई ।