दोस्त के गम में फांसी पर लटका

दोस्त के गम में फांसी पर लटका
X

मांडल । देर रात्रि को दोस्त के गम में मालियो का मोहल्ला भाटिया की माताजी के पास के निवासी कन्हैया लाल माली पुत्र कैलाश माली ने रस्सी का फंदा डालकर अपने कमरे में सुसाइड कर लिया । सुसाइड की उसके भाई को पता चलने पर घर में हा हाकार मच गया । परिजनों ने कन्हैया उर्फ कुलदीप को फंदे से उतारा और मांडल उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव को मोर्चरी में रखवाया गया ।मौके पर मांडल पुलिस घटना की सूचना पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।

Next Story