विद्युत लाईन सुधारते कर्मचारी को लगा करंट, नीचे गिरने से गंभीर घायल
X
भीलवाड़ा । जिले के मांडल कस्बे में शुक्रवार को विद्युत लाईन सुधारने से खम्भे पर चढ़े कर्मचारी के करंट लगने से वह नीचे आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह कर्मचारी संविदा पर कार्यरत बताया गया है।
जानकारी के अनुसार मांडल कस्बे में पोल पर संविदाकर्मी दुर्गेश सिंह दुल्हावत लाइन के रख रखाव के लिए पोल पर चढ़ा था। इस दौरान लाइन चालू होने से उसे करंट लग गया, जिससे वो झुलस गया और झटका लगते ही पोल से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने घटना के बाद घायल कर्मचारी को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया
Next Story