कोठारी नदी में नहाते समय छात्र डूबा, तलाश जारी

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 July 2024 4:49 PM IST
मांडल (हलचल)। निकटवर्ती कीर खेड़ा के पास कोठारी नदी में नहाते समय एक छात्र के डूबने की खबर है। जानकारी के अनुसार कीर खेड़ा के निकट कोठारी नदी में कुएं में कुछ दोस्त नहाने गये। इनमें से 11वीं क्लाश का एक छात्र डूब गया। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे है और छात्र की तलाश की जा रही है।
Next Story
