सडक़ों पर चलें जरा संभलकर...बड़े गड्ढे इस राह में

सडक़ों पर चलें जरा संभलकर...बड़े गड्ढे इस राह में
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बारिश में सडक़ों का बुरा हाल है। जिम्मेदारों के पास सडक़ों को सही करने का समय ही नहीं है, जबकि इस समस्या को लेकर लोग आये दिन शिकायत करते आ रहे हैं।

भीलवाड़ा-कोटा मार्ग स्थित सुवाणा में सडक़ों की हालत बद से बदतर है। सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा है। बारिश के दौरान ये गड्ढे वाहन चालकों को सडक़ों पर पानी भरने के बाद दिखाई नहीं देते हैं, जिससे या तो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं या वाहनस्वामियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। ऐसा ही हाल शहर और आस-पास की कॉलोनियों के भी हैं। रेलवे फाटक के सामने, अंडरब्रिज मार्ग, काशीपुरी, रेलवे फाटक से सर्किट हाउस, गायत्री आश्रम से मजूदर चौराहा, सर्किट हाउस से पुराना बीएसएल रोड़ तक, प्रताप नगर स्कूल, पांसल चौराहा, आईटीआई के पास, गांधीनगर से जंबेश्वर नगर पांसल चौराहा से चंद्रशेखर आजाद नगर मार्ग पर इस तरह के बड़े गड्ढे हैं जो हादसों को निमंत्रण है।

स्थिति यह है कि शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Next Story