यह जिला अस्पताल है या ताल-तलैया, मरीजों के साथ ही परिजनों की बढ़ रही है मुश्किलें
X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सबसे बड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय अनदेखी का शिकार है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अस्पताल परिसर की सडक़ें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और चारों और पानी और कीचड़ फैला हुआ है। यह समस्या अस्पताल में आने वाले परिजनों व मरीजों की परेशानी को बढ़ा रही है।
बता दें कि जिला अस्पताल परिसर में साइकिल स्ठैंड के पास, ब्लड बैंक मार्ग, मातृ एवं शिशू चिकित्सालय से सीतारामजी की धर्मशाला मार्ग पर बारिश का पानी सडक़ों पर जमा है। इन सडक़ों पर बड़े गड्ढे बने हुये हैं। बारिश का पानी कीचड़ का रुप ले चुका है। ऐसे में इन मार्गों पर आनेजने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ ही एंबुलेंस चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि जिम्मेदार भी इस समस्या को अनदेखा किये हुये हैं।
Next Story