पिकअप की टक्कर से बालिका की मौत, बहन के साथ खेत से लौट रही थी
X
भीलवाड़ा बीएचएल। शाहपुरा जिले में पिकअप की टक्कर से बालिका की मौत हो गई। हादसे के वक्त बालिका अपनी बहन के साथ घर जा रही थी।
शाहपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक पितांबर ने बताया कि सूरतसिंहजी का खेड़ा निवासी नारायण दरोगा की बेटी निशा 7, अपनी बहन प्रिया के साथ खेत से घर जा रही थी। भैंरूनाथ पेट्रोल पंप के पास शाहपुरा की ओर से आई पिकअप ने निशा को टक्कर मार दी। हादसे में यह बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसेे के कारणों की जांच की जा रही है।
Next Story