एनिकट में डूबने से चौथी कक्षा के छात्र की मौत, भैंस को निकालने के प्रयास में पैर फिसलने से हुआ हादसा

एनिकट में डूबने से चौथी कक्षा के छात्र की मौत, भैंस को निकालने के प्रयास में पैर फिसलने से हुआ हादसा
X

भीलवाड़ा बीएचएल। आठ साल के एक चौथी कक्षा के छात्र की एनिकट में गिरकर डूबने से मौत हो गई। घटना इशरों का बाडिय़ा गांव की है। पुलिस का कहना है कि छात्र बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने से भैंस चराने एनिकट पर गया था, जहां भैंस एनिकट में चली गई, जिसे निकालने के दौरान पैर फिसलने से वह एनिकट में जा गिरा और डूब गया। इस घटना से गांव में शोक छा गया।

करेड़ा पुलिस ने बताया कि इसरो का बाडिया निवासी महादेव 8 पुत्र मेवा राम गुर्जर आज भैंस चराने जंगल में गया। जहां भैंस एनिकट में चली गई। उसे बाहर निकालने के प्रयास में महादेव का पैर फिसल गया, जिससे वह एनिकट में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। पास ही बकरियां चराने वाली एक लडक़ी ने इसकी सूचना लोगों को दी। इसके बाद ग्रामीण और शिवपुर चौकी से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को एनिकट से निकलवाकर मोर्चरी भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। बताया गया है कि महादेव चौथी कक्षा में पढ़ रहा था, जो आज अवकाश के चलते स्कूल नहीं गया और हादसे का शिकार हो गया। घटना से गांव में शोक छा गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Next Story