मांडल में निर्धारित समय पर क्रॉस नहीं कर पाये तो रोकना पड़ा ताजिये के जुलुस को, अब मंदिर के पट बंद होने पर ही रवाना होगा जुलूस

मांडल में निर्धारित समय पर क्रॉस नहीं कर पाये तो रोकना पड़ा ताजिये के जुलुस को, अब मंदिर के पट बंद होने पर ही रवाना होगा जुलूस
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल में लाइसेंस शर्त के अनुसार मोहर्रम के ताजिये का जुलूस बड़ा मंदिर क्रॉस नहीं कर पाया। बड़े मंदिर में आरती का समय हो जाने से ताजिये के जुलूस को जाट मोहल्ला स्थित मुकाम पर रोकना पड़ा। पुलिस व प्रशासन ने आमशांति को देखते हुये यह कदम उठाया है। जुलूस अब मंदिर के पट बंद होने के बाद ही रवाना होगा।


मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि मांडल में बुधवार को मोहर्रम के ताजिये का जुलूस निकाला जा रहा है। लाइसेंस शर्त के अनुसार, जुलूस को सवा छह बजे तक बड़ा मंदिर क्रॉस करना था, लेकिन देरी होने से जुलूस क्रॉस नहीं कर पाया। उधर, बड़ा मंदिर में शाम साढ़े सात से आठ बजे तक आरती व इसके बाद आठ से साढ़े आठ बजे तक कीर्तन होता है और जयकारे लगते हैं। आरती का समय होने को लेकर व आमशांति को देखते हुये एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस ने ताजिये के जुलूस को जाट मोहल्ला स्थित मुकाम पर रोक लिया जाये और मंदिर के पट बंद होने पर रवाना किया जाये। इस निर्णय से कमेटी को अवगत करवाया। इसके बाद जुलूस जाट मोहल्ला स्थित अपने मुकाम पर रुक गया। अब मंदिर के पट बंद होने के बाद ही जुलूस रवाना होगा।

Next Story