स्नान करती महिला का वीडियो बनाने से विवाद पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में

स्नान करती महिला का वीडियो बनाने से विवाद पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
X

भीलवाड़ा (विजेेन्‍द्र सिंह) । सिरकी मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक युवक ने स्नान करती हुई महिला का वीडियो बनाने से माहौल गर्मा गया। बताया गया है कि एक नामचीन शोरूम पर किसी काम से आए संप्रदाय विशेष के युुुवकक द्वारा पास ही स्नान कर रही एक महिला का वीडियो बनाने लगा , जिसे कुछ लोगों ने देख लिया और बाद में उसे पकड़ लिया जिससे माहौल गर्मा गया । इस मामले की जानकारी मिलने पर भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई।

Next Story