खुले नाले ने ली अब तक पत्रकार सहित 3 की जान: वाहन की टक्कर से नाले में गिरे बाइक सवार बेटे की मौत, पिता घायल

वाहन की टक्कर से नाले में गिरे बाइक सवार बेटे की मौत, पिता घायल
X

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। गांव से मजदूरी करने शहर आये पिता-पुत्र लव गार्डन रोड़ स्थित ग्रामीण हाट के पास वाहन की टक्कर लगने के बाद खुले नाले में जा गिरे। हादसे में बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है कि इस रोड पर बने नाले पर दीवार नहीं होने से आये दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार मुकदर्शन बने हुये हैं।खुले नाले के चलते अब तक पत्रकार सहित३ लोगो की जान जा चुकी हे.

मिली जानकारी के अनुसार, सिदडिय़ास निवासी सांवर लाल 24, गुरुवार सुबह अपने पिता कल्याण बैरवा 50 शहर में एक शॉप पर काम करते हैं। दोनों बाइक से गांव से लव गार्डन रोड पहुंचे, जहां ग्रामीण हाट बाजार के बाहर एक वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में पिता-पुत्र को गंभीर चोट आई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सांवर को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पिता कल्याण को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। उधर, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। एक व्यापारी सत्यनारायण ने बताया कि इस रोड के किनारे बड़ा नाला बना है, जिस पर सुरक्षा दीवार नहीं है। ऐसे में आये दिन लोग नाले में गिरते रहते हैं। उन्होंने बताया कि नाले के सहारे अतिक्रमणों की भी भरमार है, जो हादसे के सबब बन रहे हैं। कई बार जिम्मेदारों को लिखित में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन ये जिम्मेदार समस्या को नजर अंदाज कर मुकदर्शक बने हुये हैं। विदित रहे कि विगत वर्ष एक पत्रकार की भी इसी क्षेत्र में नाले में गिरने से, जबकि अस्पताल में भर्ती बेटे को खाना देने जाते समय एक बुजुर्ग महिला की बस की टक्कर से मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था।


Next Story