दिन भर खेत में काम और रात में बिजली कटौती से नहीं मिलता आराम, ग्रामीणों का गुस्सा अब लगा उबलने
भीलवाड़ा( हलचल) जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से लोग परेशान होने लगे हैं ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिनभर खेतों में काम करने के बाद जब रात को घर लौटते हैं तो बिजली कटौती से होने से आराम नहीं मिल पाता इससे आक्रोश बढ़ रहा है ।
बिगोद क्षेत्र के दोवनी ग्राम निवासी शंभूलाल गुर्जर ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में रात-रात पर बिजली काटी जा रही है ऐसे में ग्रामीण दिनभर खेतों और अन्य काम करके शाम को घर लौटते हैं तो बिजली गुल मिलती है जिससे उन्हें आराम नहीं मिल पाता बिजली के संबंध में पता करने पर महक में कर्मचारी यही जवाब देते हैं कि आगे से बंद है।
बिजली की आपूर्ति सुचारु नहीं हो पा रही है। दिन में अलग-अलग समय में करीब पांच से छह घंटे की कटौती हो रही है। यही हाल रात के समय भी बना हुआ है। शहर के अलावा बिजली की समस्या से देहात के लोग भी जूझ रहे हैं। शिकायतें करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।