रायला का धर्म तालाब होगा अतिक्रमण मुक्त, चल गया पिला पंजा

रायला का धर्म तालाब होगा अतिक्रमण मुक्त, चल गया पिला पंजा
X

रायला लकी शर्मा-रायला के धर्म तालाब में हुए अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर NGT कोर्ट के निर्देशन में गुरुवार को रायला पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया। शाहपुरा जिला प्रशासन व पुलिस जवान की मौजूदगी में जेसीबी का पिल्ला पंजा चला है। अखिल भारतीय खटीक समाज जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र डिडवानिया ने जानकारी देते हुए कहा की तालाब के बीच बने पक्के भूखंड को भी आज गुरुवार को तोड़ने की बात कही जा रही थी तब जिले के समाज के लोगो ने एकजुट होकर अपने आशियानो को नही तोड़ने की गुहार भी लगाई है ताकी विपक्ष भी अपना पक्ष रख सके जिसको लेकर 15 दिन का ओर भी सुनवाई का समय दिया है। बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की धर्मतालाब के बीच हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जायगा वही धर्मतालाब के बीच बने करोड़ो रु के पक्के भवन व मकान को राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से 29 जुलाई तक नही हटाने का भी आदेश पारित हुआ है। वही आगामी पेशी 22 जुलाई को होना बताया गया है जिसमे पालना रिपोर्ट पेश की जाएगी। आप को बता दे की धर्मतालाब लगातार काफी समय से सुर्खियों में आ रहा था। अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को मुक्त करने के लिए आदेश भी पारित किए है ।

रायला सरपंच गीता देवी जाट व सरपंच पति जगदीश प्रसाद जाट को दोषी मानते हुए करोड़ो रु का जुर्माना भी लगाया है जिसकी राशि 2 माह में वसूल कर तालाब में किये गए अतिक्रमण को हटाकर पूर्व स्थिति में लाने का आदेश भी दिया। आप को इस पूरी जानकारी से अवगत करवा दे कि धर्मतालाब में अतिक्रमण होने के कारण पानी की आवक पूरी तरह रुक गई अगर अतिक्रमण मुक्त होता है तो पानी की समस्याओं से काफी निजात मिलेगी। वही पुलिस के अधिकारी व जिला प्रशासन हर तरफ अपनी पैनी नजर बनाए रख रहे थे।

Next Story