अनियंत्रण मारुति वैन दीवार से टकराई आधा दर्जन लोग घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर चावंडिया चौराहे के पास आज दोपहर बीमार महिला को भीलवाड़ा लेकर जा रही एक मारुति वैन के नियंत्रित होकर दूसरी दिशा में सड़क किनारे खाई में दीवार से जा टकराई, वैन में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए, सूचना पर सवाईपुर की पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा । सवाईपुर चौकी पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर को बेगूं से भीलवाड़ा जा रही एक मारुति वैन नेशनल हाईवे पर चावंडिया चौराहे के पास अचानक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में सड़क किनारे नीचे खाई में कंटीली झाड़ियां में दीवार से जा टकराई, ग्रामीणों व राहगीरों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें कार में सवार बेगू निवासी मनोज पिता लालाराम कुम्हार उम्र 30 वर्ष, राकेश पिता लालाराम कुम्हार उम्र 28 वर्ष, वंदना पुत्री लालाराम कुम्हार उम्र 22 वर्ष, दीपिका पुत्री मुकेश उम्र 18 वर्ष, निर्मला पत्नी मनोज उम्र 30 वर्ष व दक्ष पुत्र मुकेश उम्र 5 वर्ष घायल हो गए, सभी घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, वैन सवार निर्मला को दिखाने भीलवाड़ा चिकित्सालय ले जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया, सूचना पर सवाईपुर चौकी कांस्टेबल रजनीश कुमार व मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे, घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई ।।