अवैध कोयला भट्टियों पर प्रशासन का चला पीला पंजा चालीस से भी अधिक अवैध कोयला भट्टिया धराशाही
गंगरार अवैध कोयला भट्टियों पर प्रशासन का चला पीला पंजा चालीस से भी अधिक अवैध कोयला भट्टिया धराशाही, उपखंड क्षेत्र के गंगरार ग्राम पंचायत के जलकी का खेड़ा ग्राम में विगत कई वर्षों से बड़ी तादाद में अवैध लकड़ी से कोयला बनाने वाली भट्टियां चल रही थी। जिसे लेकर स्थानीय ग्राम वासियों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों सहित उच्च अधिकारियों को समय-समय पर एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में भी अवगत कराया और बताया कि अवैध कोयला भट्टियों के चलते क्षेत्र में बड़े स्तर पर बड़े-बड़े पेड़ों को काटा जा रहा है और उनसे कोयला बनाकर धंधा किया जा रहा है। जब कभी इन लोगों को भट्टियां बंद करने के लिए स्थानीय लोगों ने कहा तो यह लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जिसे लेकर पूर्व में तत्कालीन उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर, तत्कालीन उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश एवं तहसीलदार विधायक डॉ सुरेश धाकड़ को भी अवगतकराया गया। उसके बावजूद भी हालत जस के तस बने रहे। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर पुनः जनसुनवाई में इस मामले को अधिकारियों के समक्ष रखा एवं अधिकारियों को इन अवेध कोयला भट्टियों से भी अवगत कराया।
गुरुवार को वी सी के दौरान जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशानुसार प्रशासन ने अवैध कोयला भट्टी ध्वस्त करने का अभियान प्रारंभ किया। अभियान के अंतर्गत बगतपुरा मॉडल विद्यालय के समीप तीन कोयला भट्टी अमरपुरा ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा में भी 5 कोयले की भट्टियों को ध्वस्त किया गया।
स्थानीय प्रशासन तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत, गिरदावर,पटवारी गुलाब सिंह गुर्जर,ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में प्रशासन का पीला पंजा अवैध कोयला भट्टियों पर चला, और प्रशासन की मौजूदगी में करीब 40 से भी अधिक अवैध कोयला भट्टियों को धराशाही किया गया। उस दौरान करीब करीब सारी भट्टियां चालू अवस्था में थी, भट्टियों को तोड़ने के दौरान उस में से आग की बड़ी बड़ी लपटे निकलने लगी। मौके पर लकड़ियों के बड़े बड़े ढेर लगे हुए थे। जिसमे नीम,खेजड़ी,बबूल, धोकड़ा सहित विभिन्न पेड़ों की लड़कियां मौजूद थी। साथ ही लकड़ी के कोयलो के ढेर भी लगे हुए थे। प्रशासन ने जे सी पी की सहायता से एक-एक करके कोयला भट्टियों को तोड़ना शुरूकिया। इससे पूर्व प्रशासन ने भट्टी संचालकों को भट्टियां हटाने की अपील की और कहां की कार्यवाही के दौरान अगर नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार वह खुद होंगे।
ज्ञात हो पूर्व में प्रशासन ने अवैध कोयला भट्टियो को लेकर भट्टी संचालकों को कई बार नोटिस भी जारी किए थे।जिसे इन लोगो ने गंभीरता से नहीं लिया।
प्रशासन ने बताया कि मौके पर लगे हुए लड़कियों के ढेर को आस पास के शमशान घाट में भेजा जाएगा ताकि इन लकड़ियों का सही उपयोग हो सके।
वहीं दूसरी और मौके पर उपस्थित कोयला भट्टि संचालकों का कहना था कि प्रशासन अवेध कोयला भट्टियों पर कार्यवाही कर रहा यह इनका काम है पर क्षेत्र में कई जगह पर अवैध कोयला भट्टिया चल रही है उन्हे भी हटाया जाए। सरकारी कार्यवाही सभी के साथ समान रूप से की जाए। मौके पर कालबेलिया समुदाय के लोगों ने इस कार्यवाही पर अपना विरोध प्रकट किया कार्यवाही के दौरान छोटे बच्चे से लेकर युवा एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आपके नगर ओर गांव की हर खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे Bhilwarahalchal.com