श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपिक जांच एवं सर्जरी शिविर रविवार को
X
भीलवाड़ा। तिलक नगर स्थित श्री सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में 21 जुलाई रविवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लेप्रोस्कोपिक जांच एवं सर्जरी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुंबई के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक और एनोरेक्टल लेजर सर्जन डॉ एस. एन .बसेर द्वारा दूरबीन से मस्सा, भगंदर, पित्त की पथरी, हर्निया, अपेंडिक्स, पेट एवं आंतों तथा साइनस का ऑपरेशन लेप्रोस्कॉपी द्वारा किया जाएगा। स्त्री रोग एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. कृति शर्मा कानिया द्वारा डायग्नोस्टिक लेप्रोस्कोपी, ओवेरियन सिस्ट, बच्चेदानी एवं प्रोलेप्स युटरस का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा किया जाएगा एवं निसंतानता का परामर्श दिया जाएगा।
Next Story