अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने मीणा को सोंपा ज्ञापन

अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने मीणा को सोंपा ज्ञापन
X

राजेश शर्मा धनोप।शुक्रवार को हुकमपुरा ग्राम वासियों ने फुलियां कलां उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा को उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सोंपा गया। ज्ञापन में लिखा कि ग्राम हंसपुरा से कनेछन कलां जाने वाले आम रास्ते मे डामरीकरण किया जा रहा है जिसमें पटवारी व तसीलदार द्वारा रेकार्ड के अनुसार रास्ता खुलासा नही करवा रहे है। उनके द्वारा पक्षपात किया जा रहा है। एक तरफ के रास्ते के अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। दूसरी तरफ के अतिक्रमण को नही हटाया जा रहा है। छोटे काश्कारो को दबाया जा रहा है। बड़े काश्तकारों के अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा हैं। पटवारी ने दलाल बना रखे है। दलालो के जरिये काम किया जा रहा है। अतः दोषी कर्मचारीयो के विरूद्ध कार्यवाही कर राहत प्रदान करे। ग्राम हूकमपुरा व कनेछन की सरहद की सीमा को निष्पक्ष तरीके से सीमाज्ञान करवाने की कृपा करे। ज्ञापन के दौरान जेराम, गोविंद, माधुलाल, रोडू, किशन गोपाल, शिवराज जाट, बद्रीलाल जाट, शिवराज, किशन, सत्यनारायण, नाथू, कैलाश कुमावत, मांगीलाल प्रजापत, ओनाड़ जाट, रामधन जाट आदि मौजूद रहे।

Next Story