अंडरब्रिजों में भरा बारिश का पानी, लोग परेशान, जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं सुध

अंडरब्रिजों में भरा बारिश का पानी, लोग परेशान, जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं सुध
X

भीलवाड़ा संपत माली। शहर के पटरी पार इलाके के लोगों के लिए अंडरब्रिज परेशानी का सबब बने हुये हैं। इन अंडरब्रिज में बारिश का पानी भरा है, लेकिन जिम्मेदार नगर परिषद और नगर विकास न्यास मुकदर्शक बने हुये हैं।

बता दें कि बारिश का सीजन चल रहा है। इसके चलते नगर विकास न्यास और बायोस्कोप के सामने स्थित दो अंडरब्रिजों में पानी भर गया है। ऐसे में पटरी पार के गायत्रीनगर, बाबा धाम, चपरासी कॉलोनी और मालोला जैसी अन्य कॉलोनियों के लोगों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को शहर की ओर आने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक लोगों के कपड़े भी इस गंदे पानी से खराब हो रहे हैं।

वार्ड नंबर 68 के पार्षद राधेश्याम भडाना का कहना है कि इन अंडरब्रिज में पानी भरा है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। जिला प्रशासन, नगर परिषद और न्यास से इस समस्या के समाधान किया जाये। भडाना ने क्षेत्र में एलीवेटेड पुलिया बनाने की भी मांग सरकार से की है।

Next Story